लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया के लगातार बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है। डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ प्रशासन के अधिकारी लगातार फील्ड और हॉस्पिटलों में व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब डीएम सूर्यपाल गंगवार नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत सभी अधिकारी डेंगू चिकनगुनिया व अन्य बीमारियों के बचाव कार्य को लेकर फील्ड पर निकल कर काम कर रहे है।
बतादें, बीते 15 दिनों से राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी इज़ाफा देखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि यूपी में अब तक 8 हजार 200 से ज्यादा डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। डेंगू से मरने वालों की संख्या 10 है। इनमें से प्रयागराज में 6, लखनऊ में 1, सीतापुर में 1, लखीमपुर खीरी में 1 और बरेली में भी 1 संक्रमित की मौत हुई है। लखनऊ में शनिवार को डेंगू के 40 नए मरीज सामने आए थे। इसके चलते ही अधिकारी और मंत्री हॉस्पिटल, मोहल्ले और इलाकों का निरीक्षण कर राहत बचाव काम की जानकारी ले रहे हैं।
रविवार सुबह मंडलायुक्त रोशन जैकब ने रोशन जैकब ने चंदन नगर, आलमबाग, हसनापुर गीता पल्ली समेत कई इलाकों में अचानक निरीक्षण कर लोगों से डेंगू से बचाव के उपाय बताएं। नगर स्वास्थ्य मंत्री एके शर्मा ने भी राजधानी लखनऊ के वार्ड में निरीक्षण किया। मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ के खुर्रम नगर, विकास नगर और गजरहा पुरवा का निरीक्षण कर लोदों से डेंगू के बारे में पूछा और अपने आस पास साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।