लखनऊ : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में बालू अड्डे स्थित बने सिंचाई विभाग के परिसर में ध्वस्ति करण की कार्यवाही की गई। सिंचाई विभाग परिसर में कर्मचारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को बुलडोजर से मकानों को ध्वस्त किया गया।

यह भी पढ़ें : IIFA 2023: अबू धाबी में फिर दिखेगा बॉलीवुड का जलवा, मेजबानी करते नजर आएँगे सलमान खान

जानकारी के मुताबिक, सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर कई कर्मचारियों ने अवैध कब्जा कर घर बनवा लिया था। विभाग के कर्मचारियों से मिलकर कुछ बाहरी लोग भी विभाग के आवासीय परिसर में घर बनाकर रह रहे थे। जिसको लेकर विभाग के द्वारा कई बार नोटिस जारी कर खुद कब्जे को हटाए जाने के लिए समय दिया गया था। नोटिस के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर बुधवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में सिंचाई विभाग के परिसर में बने अवैध मकानों का ध्वस्ति करण किया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *