लखनऊ। वृंदावन योजना सेक्टर 8 में स्थित एक नर्सरी में बकाया पैसा मांगने गए मजदूरों ने एक सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी। राहगीरों ने मारपीट का विरोध जताया तो आरोपियों ने असलहा लहराकर जमकर उत्पात मचाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे दो मजदूरों को असलहे के साथ पकड़ लिया । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,वृंदावन योजना सेक्टर 8 में स्थित में काम करने वाले कुछ मजदूर शनिवार शाम करीब 7 बजे अपना पैसा मांगने गए थे।लेकिन नर्सरी का ठेकेदार नही मिला तो मजदूरों ने गार्ड की पिटाई कर दी, राह चलते लोगो ने जब इस मारपीट का विरोध किया तो मजदूरों ने असलहा भी लहराया और गार्ड के पैसे भी लूट लिए। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने रेवतापुर निवासी रंजीत रावत व निलमथा के पटेल नगर निवासी रहने सौरभ रावत व को असलहा सहित पकड़ लिया । इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एस आई धर्मपाल की तहरीर पर पकड़े गए युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं। वही, इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।