Weather : बिपरजॉय का प्रभाव यूपी में भी जल्द देखने को मिलेगा। हालांकि उससे पहले 17 जून तक उत्तर प्रदेश के लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश-बिजली के आसार बन रहे हैं। यहाँ शनिवार से धूल भरी आंधी, बादल, बिजली व भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में शुक्रवार को लू चलेगी। जिससे मौसम बेहद गर्म बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें ये पांच सस्ती चीजें, वजन घटाने में मिलेगी मदद
आंचलिक मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार को लू की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है की, 19 जून को तक प्रदेश में ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आज लखनऊ में अधिकतम 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 36 डिग्री रिकार्ड किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में पारा 40 से नीचे दर्ज हुआ है।