वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय (17-18 अगस्त) दौरे पर आज वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक, मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर गुरुवार को अपराह्न चार बजे बीएचयू के हेलीपैड पर उतरेगा। सीएम योगी के साथ इस दौरे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
Horoscope: मिथुन और मीन राशि वाले भूल से भी न करें ये काम, पढ़े अपना राशिफल
सीएम योगी वाराणसी में सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद भाजपा पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे। बाबा काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी Y 20 का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।