Hariyali teej : इस बार हरियाली तीज का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जायेगा | हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल 19 अगस्त को यह व्रत रखा जाएगा | हर वर्ष सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है | धार्मिक मान्यता के मुताबिक सुहागिन महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में सुख शांति और समृद्धि के साथ-साथ पति की लंबी दीर्घायु के लिए इस दिन व्रत रखती हैं | इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवन शिव और अर्धांगिनी माता पार्वती के लिए व्रत करती है और पूजा करती है | यह त्यौहार मुख्य रूप से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में मनाया जाता है |
आपको बता दें कि इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का पूजा आराधना करने का विधान है | इस दिन विशेष रूप से माता पार्वती को 16 श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाई जाती है और मनोवांछित फल पाने की कामना की जाती है | हरियाली तीज के दिन अगर आप माता पार्वती और भगवान शंकर के कुछ मित्रों का जाप करते हैं | तो जीवन में आए तमाम परेशानियां दूर हो जाती है |
BBAU के पर्यावरण विभाग की टीम ने विकसित की पेयजल से फ्लोराइड हटाने की तकनीक
क्या है शुभ मुहूर्त?..
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त को रात 8 बजकर 01 मिनट से शुरू होकर 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. ऐसे में हरियाली तीज का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा.
हरियाली तीज की पूजा के तीन शुभ मुहूर्त हैं-
पहला मुहूर्त- सुबह 7.30 से 09.08 तक
दूसरा मुहूर्त- दोपहर 02:03 बजे से शाम 05:19 बजे तक
तीसरा मुहूर्त- शाम 06:57 बजे से रात 08:19 बजे तक
पूजा विधि..
हरियाली तीज के दिन घर को तोरण और फूलों से सजाएं.
इसके बाद एक चौकी पर मिट्टी से भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी और मां पार्वती की सखियों की मूर्ति बनाएं.
इसके बाद लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाकर प्रतिमाओं को स्थापित करें और उन्हें सजाएं.
इसके बाद एक थाली में सुहाग का सारा समान रखें और माता पार्वती को अर्पित करें.
भगवान शिव को भी वस्त्र अर्पित करें. आखिर में दिया जलाकर व्रत कथा पढ़ें.