नई दिल्ली: दिल्ली में कल से तीन दिवसीय आयोजित होने जा रहे G20 समिट की शहर में लगभग सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। कल यानी शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर फुल ड्रेस रिहर्सल भी होगी। दिल्ली में कल से तीन दिन तक शहर के कई रस्ते बंद रहेंगे । जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली एरिया में लॉकडाउन जैसी स्थिति होगी। ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या दिल्ली में लगी पाबंदियों का असर आसपास के इलाकों में भी पड़ेगा। वहीं जो लोग G20 समिट के दौरान हरियाणा, यूपी या राजस्थान से दिल्ली में आना चाह रहे हैं उनके लिए क्या गाइडलाइन हैं।
WC 2023: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 7 सितंबर रात 9 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक दिल्ली में किसी भी भारी, मध्यम या हल्के माल वाहक को एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि जरूरी सेवाएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, मेडिकल आपूर्ति वाले वाहनों को ‘नो एंट्री परमिशन’ के साथ दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं जो भारी माल वाहन पहले से दिल्ली में मौजूद हैं उन्हें 7 सितंबर रात 9 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली के बॉर्डर की तरफ के सड़क नेटवर्क पर प्रतिबंधित समय के अनुसार चलने की परमिशन दी जाएगी।