नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे | इस दिन पीएम मोदी अपने सनसीय क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की सौगात देंगे | जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी कल दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का शिलान्यास करेंगे| इसके बाद दोपहर साढे़ तीन बजे नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पास होने पर पीएम मोदी के अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें भी पीएम मोदी मौजूद रहेंगे| वहीं सवा चार बजे काशी संसद संस्कृति महोत्सव की शुरुआत और अटल आवासीय विद्यालय का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे |
रायबरेली: ट्यूबवेल पर नहाने गए किशोर को पीटा, इलाज के दौरान मौत
क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे पीएम
पीएम मोदी इस दौरान करीब 1000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे | इनमें वाराणसी का गंजारी (राजातालाब) में बनने वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बेहद खास है | ये स्टेडियम करीब 325 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा | पीएम मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे, जिसमें काशी की संस्कृति और भगवान शिव की झलक देखने को मिलेगी | इस स्टेडियम के लिए पहले से ही भूमि आवंटित कर दी गई है | ये स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनकर तैयार होगा और इसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी |