Technology: मेटा के टेक्स्ट-आधारित सोशल मीडिया प्लेटफार्म, थ्रेड्स पर एक साथ कई सारे नए फीचर्स आने वाले हैं। द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में घोषणा कि है कि, थ्रेड्स को जल्द ही बेहद जरूरी एडिट बटन मिलेगा। हालांकि, X की तरह ही थ्रेड्स पर भी एडिट ऑप्शन की एक समय सीमा होगी। यूजर्स थ्रेड्स पोस्ट के 5 मिनट के भीतर ही उसे एडिट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Navratri 2023: व्रत में कर रहा चटपटा खाने का मन तो बनाएं कुट्टू के पकोड़े…
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, पोस्ट एडिट करने के साथ ही नए फीचर्स में वॉयस नोट्स भेजने की भी सुविधा शामिल है। यूजर्स को बस नए माइक्रोफोन बटन को टैप करना होगा और अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी। इसके बाद इस नोट को प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाएगा। कुछ यूजर्स के पास पहले से ही एडिट बटन और वॉयस नोट्स की सुविधा है और जल्द ही इन सुविधाओं को अधिक यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है। बता दें कि थ्रेड्स को इसी साल जुलाई में पेश किया गया है और इसे एक्स (पहले ट्विटर) की टक्कर में लाया गया है।