लखनऊ। कन्नौज जिले की पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉस्टेबल की अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में साथी पुलिस कर्मी हेड कॉस्टेबल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृतक घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत होने की बात कही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में ससम्मान के बाद अंतिम विदाई दी। अंतिम विदाई के बाद में परिजन शव को पैतृक गांव लेकर चले गए।
फतेहपुर जिले के रहने वाले थे हेड कॉस्टेबल कृष्ण चंद्र भदौरिया
फतेहपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुगौली गांव निवासी कृष्ण चंद्र भदौरिया कन्नौज जिले के पुलिस लाइन में हेड कॉस्टेबल के पद पर तैनात थे। बीते सोमवार की रात वह खाना खाकर ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। सड़क पर पड़ा देख आनन फानन में साथी पुलिस कर्मी हेड कॉस्टेबल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।
यह भी पढ़ें: निगोहां पुलिस ने टोल प्लाजा से संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस लाइन में हेड कॉस्टेबल को दी गई अंतिम विदाई
मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद हेड कॉस्टेबल का शव सम्मान के साथ पुलिस लाइन लाया गया. इस दौरान एसपी प्रशांत वर्मा, सीओ सदर शिव प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मृतक को अंतिम विदाई दी। अंतिम विदाई के बाद परिजन शव पैतृक गांव लेकर चले गए।