Pakistan Super League: कल 18 मार्च की शाम को पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल खेला गया जिसमे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को 2 विकेट से हराकर तीसरी बार PSL ट्रॉफी अपने नाम की.इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत के हीरो खुद कप्तान इमाद वसीम रहे जिन्होंने 5 विकेट लेकर मुल्तान को बड़ा टारगेट बनाने से रोका और इसके अलावा इमाद ने निर्णायक मौके पर 19 रन भी बनाये। जहां इमाद के इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद उनकी तारीफ़ होनी चाहिए तो वहीं उनको अपनी एक शर्मनाक हरकत की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
Imad bahi what is this behaviour
The reason behind 22-5#Imadwasim pic.twitter.com/GELQGIXeqe— Babar Azam's Army (@army_babar56) March 18, 2024
दरअसल, मैच के दौरान इमाद वसीम को ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते हुए देखा गया जिसके बाद क्रिकेट जगत और फैंस के बीच यह हलचल मच गई है कि यह कैसे मुमकिन है. एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इमाद वसीम सिगरेट पीते देखे जा सकते हैं.और जैसे ही उन्हें पता चलता है कि कैमरा उनपर है, वो झटके से तुरंत सिगरेट छिपा लेते हैं. इमाद वसीम की इस करतूत से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरा पाकिस्तान शर्मसार है क्योंकि एक खिलाडी अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब उस खिलाडी को पूरा विश्व देख रहा होता है तो उसे ऐसी हरकत से बचना चाहिए नहीं तो आने वाली पीढ़ी पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इमाद वसीम के इस वीडियो से कई बड़े सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह पहली बार हुआ? क्या इमाद छुपकर इसी तरह स्मोकिंग करते हैं या पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में यह माहौल आम है? क्या खिलाड़ियों के बैग नहीं चेक किये जाते? ऐसे कई सवालों के घेरे में इस समय PCB खड़ा है लेकिन अभी उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.