लखनऊ। वाराणसी में सोशल मीडिया फेसबुक से परिचित हुए दो अजनबी शादी के बंधन में बंधकर जिंदगी भर के लिए एक दूजे के हो गए। फेसबुक पर चैटिंग करते-करते एक लड़का और लड़की के बीच प्यार परवान चढ़ा। इस अजब प्रेम की गजब कहानी की पुलिस भी साक्षी रही। पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने थाने में ही हिंदू रिति-रिवाज से सात फेरे लिए। हालांकि दोनों की शादी से परिवार वालों की मर्जी बिल्कुल नहीं थी।
यह भी पढ़ें: UP: पूर्व DGP ने खोला राज, चलता-फिरता किला है बाहुबली मुख्तार की एम्बुपलेंस…
दरअसल, प्यार में पागल प्रेमी युगल अपना घर परिवार छोड़कर कहीं और बस जाना चाहते थे। जोकि वह घर से भागने में कामयाब भी रहे। लेकिन उन्हें परिजनों ने पकड़ लिया और घर ले गए। दोनों फिर शुक्रवार को कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में शादी रचाने पहुंच गए। इस पर लड़की की मां-पिता महादेव मंदिर पहुंच कर इस शादी करने का विरोध किया और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने दोनों को बालिक देखते हुए दोनों पक्षों को समझाने की लगतार कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी। तब चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने प्रेमी युगल की खुद शादी कराने को राजी हो गए। पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने हिंदू रिति रिवाज से फेरे लेकर जीवन भर एक-दूजे का साथ निभाने का वादा कर थाना स्थित मंदिर में विवाह बंधन में बंध गए। थानाध्यक्ष ने नवदंपति को थाने से सम्मान के साथ विदा किया। हालांकि, बेटी को विदा करते समय मां की ममता रो पड़ी, प्रेमी युगल के अंतरजातीय शादी के फैसले से दोनों ओर के परिजन नाखुश दिखे।https://gknewslive.com