लखनऊ। फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली में दो शिक्षकों पर फर्जी डिग्री को लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की सत्र 2005 की फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले कुल 12 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अमित सिंह और कुलदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है चार और शिक्षकों पर कार्रवाई होना बाकी है।
यह भी पढ़ें: हैकर्स का शिकार हुए होमगार्ड ने लगाई न्याय की गुहार, नहीं हो रही कार्यवाई
दरअसल, खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद रंगनाथ चौधरी ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में प्राथमिक विद्यालय नगला निशान के प्रधानाध्यापक अमित सिंह निवासी जीटी रोड बाइपास बेबर व उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी बनकटी के सहायक अध्यापक कुलदीप सिंह निवासी गांव बसेरा जनपद मैनपुरी के खिलाफ दी तहरीर पर दोनों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा 2005 की डिग्री से नौकरी पाई थी। एसआईटी जांच में दोनों की B.Ed डिग्री फर्जी पाई गई।जिसके बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।https://gknewslive.com