MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोगों में बेहद ही उत्त्साह देखने को मिल रहा है. वहीं पक्ष और विपक्ष की हार-जीत को लेकर भी लोगों में तरह -तरह कि बातें चल रहीं हैं. इसी के साथ चुनाव में लोगों को प्रेरित करने के लिए अलग-अलग तरह के अभियान चलाए जाते हैं. जिससे प्रभावित होकर ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लें. ऐसा ही एक नज़ारा इन दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले में भी देखने को मिला है, जो लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: तीसरे मोर्चे PDM ने जारी की एक और लिस्ट, पढ़िए कौन कहां से बना उम्मीदवार
दरअसल मध्य प्रदेश के धार जिले में लोगों में मतदान जागरूकता फ़ैलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर पंचायत सचिव और बीएलओ घर-घर पहुंचकर लोगों को मतदान करने का संदेश दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यहाँ पर लोगों में मतदान जागरूकता फ़ैलाने के लिए शादी के कार्ड जैसा मतदान का आमंत्रण पत्र छपवाया गया है और लोगों को दिया जा रहा है. ताकि लोग मतदान करने के लिए प्रेरित हो सकें और मतदान के लिए अपनी उपस्थिति दें. बता दें कि कार्ड पर शादी के न्योते कि तर्ज पर लिखा हुआ है कि,भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हे बुलाने को, भूल न जाना वोट डालने आने को और वहीं कार्ड में मतदान का समय और केंद्र की जानकारी दी भी दी गयी है. यहां तक कि मतदान कार्ड में. शादी के कार्ड की ही तरह स्वागतकर्ता, निवेदक, दर्शनाभिलाषी तक के नाम भी दिए गए हैं. वहीं यह अनोखा कार्ड लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे देखकर लोग मतदान करने के लिए प्रेरित भी हो रहे हैं .