BJP MLA Ramesh Chandra Mishra Video: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। जबकि राज्य में बीजेपी की सरकार है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी को सिर्फ 33 सीटों पर जीत मिली। जबकि एनडीए को 36 सीटें मिली। वहीं इंडिया गठबंधन को 43 और सपा को 37 सीटों पर जीत मिली।
भाजपा विधायक को अपनी ही सरकार में करनी और कथनी में अंतर समझ में आ रहा 👆🏻#BJP #viralvideo #RameshMishra pic.twitter.com/DXY8lPYoYl
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) July 13, 2024
भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को लेकर समाज में कितना आक्रोश व निराशा है, इसे उनके ही प्रबुद्ध कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के शब्दों से समझा जा सकता है।
संकेत स्पष्ट और साफ है, भाजपा की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। pic.twitter.com/m9i7NYYjL0— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 13, 2024
ऐसे में बीजेपी में बगावत के सुर तेज हो चुके हैं। बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा कि आज की स्थिति में अगर राज्य में चुनाव होते है तो बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। सरकार बन सकती है अगर केंद्रीय नेतृत्व हस्तक्षेप करता है और बड़े निर्णय लेता है तो सरकार रिपीट हो सकती है।
समाजवादी पार्टी की ‘PDA’ की नीति:
– आम जनता को उसका हक़ दिलवानेवाली
– आम जनता का कल्याण करनेवाली
– शोषण-उत्पीड़न से आम जनता की रक्षा करनेवाली
– संविधान-आरक्षण को बचानेवाली
– पिछड़े-दलितों-अल्पसंख्यकों-आदिवासियों-आधी आबादी और अगड़ों में भी उत्पीड़ितों को प्रभुत्ववादियों… pic.twitter.com/dTVzMDpk3t— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 13, 2024