लखनऊ। चन्दौली जिले में चलती ट्रेन में सोमवार की सुबह एक महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया है। वो आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही थी। रेलवे आरपीएफ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांड़ी संख्या-03258 आनंद विहार- दानापुर स्पेशल ट्रेन में एक महिला यात्री प्रसव पीड़ा से परेशान है। सूचना पर आरपीएफ की टीम अलर्ट हो गई। डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते ही आरपीएफ के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार ‘मेरी सहेली टीम’ की महिला आरक्षी सावित्री फागेरिया, महिला आरक्षी अनामिका विश्वास और रेलवे डॉक्टर जितेंद्र (लोको अस्पताल) ने महिला को अटेंड किया। हालांकि डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले की महिला स्वस्थ लड़की को जन्म दे चुकी थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर, 1 दिन में 2.73 लाख से अधिक लोग संक्रमित, 1619 की मौत
गर्भवती महिला बबिता कुमारी आनंद बिहार (दिल्ली) से आरा (बिहार) के लिए यात्रा कर रही थी। उसी दौरान उसको प्रसव पीड़ा उठी थी। आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि समय पर जच्चा-बच्चा दोनों का इलाज कराया गया है, दोनों ही स्वस्थ हैं। फिलहाल RPF के साथ मेडिकल टीम महिला की देखभाल कर रही है।https://gknewslive.com