लाइफस्टाइल: गणेश चतुर्थी का उत्सव आज से शुरू हो चुका है। दस दिनों तक चलने वाला हर्षोउल्लास का ये त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी समारोह के चलते देशभर में गजब की रौनक देखने को मिलती है। हर जगह बप्पा के स्वागत में भव्य पंडाल सजाया जाता है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु बप्पा की पूजा-अर्चना करने के लिए आते है। सभी भक्त मस्त मग्न होकर नाचते-झूमते, गाते-बजाते है।
गणेश चतुर्थी पर होता है भव्य कार्यक्रम
ऐसे शुभ मौके पर गणपति बप्पा के पंडाल में भव्य कार्यक्रम भी होता है। कुछ लोग अपने घरों में भी बप्पा की स्थापना करते हैं। गणपति चतुर्थी को लेकर ऐसा माना जाता है कि, इसी दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। जिसके चलते गणेश चतुर्थी मनाया जाता है। साथ ही बप्पा को इन दस दिनों में भक्त नए-नए प्रकार के व्यंजन बनाकर उनको भोग लगाते है।
यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल ने खेल जगत से सन्यास लेने का बनाया मूड, पर क्यो?
गणेश चतुर्थी के अवसर पर आप चाहे तो पूरन पोली भी बनाकर बप्पा को भोग लगा सकते हैं। पूरन पोली एक रोटी की तरह होती है, जिसमें दाल और चीनी को मिलाकर इसे बनाया जाता है। जो खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होता है।