श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की आज वोटिंग हो रही है। इस चरण के लिए 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा कई दिग्गज नेता भी चुनावी ताल ठोकने की कोशिशों में लगे हुए हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 25 लाख 78 हजार मतदाताओं के हाथ में हैं।
पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा है कि, पहले फेज की 24 सीटों पर हुई वोटिंग में 61.38% मतदान हुआ था, जिसकी तुलना में आज की वोटिंग का आकड़ा भी जबरदस्त देखने को मिलेगा। मतदान में गड़बड़ी न होने के लिए सुरक्षाबलों ने पहले से ही चाक-चौबद की व्यवस्था बना रखी है।जिसके तहत सभी पोलिंग बूथों पर कड़ी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बीजेपी नेता पर हमला
खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में हो रहे मतदान के दौरान पड़ोस के राजौरी जिले में बीजेपी नेता मंजूर अहमद नाइक एक हमले के शिकार हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना से गुस्साएं बीजेपी ने नैशनल कांफ्रेंस पर एक बड़ी साजिश का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च अभियान जारी