Stock Market: पिछले दो हफ़्तों से लगातार गिराव के बाद आज शेयर बाजार में कुछ राहत देखने को मिली है। निवेशकों की खरीदारी के चलते आज बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज क्रेडिट बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीददारी रही। जिसके चलते सेंसेक्स 82000 और निफ्टी 25000 के आंकड़े के पार जाने में कामियाब रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स 591अंकों की उछाल के साथ 81,973 पर और निफ्टी 164 अंकों की तेजी के साथ 25,127 पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें: इस आसान विधि से Karwa Chauth की सरगी के लिए तैयार करें मीठी मठरी
आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी रही। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 10 गिरकर जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 34 तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए। आज तेजी वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा उछाल के साथ बंद हुआ।
जबकि मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एक्सिस बैंक में गिरावट देखने को मिली। आज बाजार में आई इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 1.49 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।