Somy Ali on Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच की तनावपूर्ण स्थिति बढ़ती जा रही है। हाल ही में, सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इस मामले पर कुछ अहम बयान दिए हैं। सोमी ने कहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई से जेल में जाकर मिलना चाहती हैं और बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी भी मांगना चाहती हैं। सोमी ने सलमान खान के खिलाफ उठे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सलमान को काले हिरण के शिकार के बारे में जानकारी नहीं थी कि बिश्नोई समाज उसे पूजता है। उन्होंने बताया कि जब सलमान जोधपुर से वापस आए थे, तब उन्होंने इस घटना के बारे में बात की थी।
Dear #SomyAli,
यह गुनाह सलमान खान ने किया हैं तुम वकालत न करो बीच मे, वही माफ़ी मांगे मुकाम मंदिर आकर।
आगे का बिश्नोई समाज जाने।
हम भी किसी की हत्या नहीं चाहते, प्रायश्चित करें।
जानवर,मानव दोनों के प्राण एक जैसे हैं। ऑनेस्टी इस द बेस्ट पॉलिसी pic.twitter.com/9ygslmEDdf— Radhey shyam Verma (@Radheyshya88408) October 20, 2024
सोमी ने यह भी कहा कि अगर सलमान ने अनजाने में गलती की है, तो माफी मांगना जरूरी है। उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या सलमान के मरने से काला हिरण वापस आ जाएगा, यह तर्क उचित नहीं है। इस बीच, बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने सलमान खान के परिवार पर आरोप लगाया कि वे झूठ बोल रहे हैं और कहा कि सलमान को माफी नहीं मिलेगी।
सलमान के पिता सलीम खान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा और वे माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि “बीइंग ह्यूमन” का उद्देश्य लोगों की मदद करना है। यह मामला अब न केवल कानूनी बल्कि सामाजिक और नैतिक विमर्श का भी हिस्सा बन चुका है, और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएँ विभिन्न दृष्टिकोण से आ रही हैं।