Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं, लेकिन इसी बीच सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महाविकास अघाड़ी (MVA) से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि, राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं होती।

अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे का निर्णय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे। उन्होंने कहा, “हम गठबंधन में शामिल रहने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर महाविकास अघाड़ी हमें गठबंधन में शामिल नहीं करता, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमारा जनाधार है या जहां हमारा संगठन सक्रिय है। हम ऐसी सीटों पर लड़ेंगे जो गठबंधन को नुकसान न पहुंचाए, लेकिन राजनीति में त्याग का कोई स्थान नहीं है।” अखिलेश यादव का यह बयान तब आया जब कांग्रेस ने सपा द्वारा मांगी गई तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिसे समाजवादी पार्टी के लिए एक झटका माना जा रहा है।

अबू आजमी की प्रतिक्रिया:
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया कि, सीटों का बंटवारा पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, “हम महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं और वोटों के बंटवारे के पक्ष में नहीं हैं। हम चाहते हैं कि महाविकास अघाड़ी जीत हासिल करे, लेकिन सीटों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है। अगर हमें 5 सीटें नहीं दी जातीं, तो हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।” इस घटनाक्रम से साफ है कि सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी में तनाव बढ़ता जा रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *