Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के चमोली जिले में आज बड़ा हादसा हुआ, जब सेना की एक मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में 21 सेना के जवान सवार थे। इस दुर्घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य जवानों को हल्की चोटें आई हैं।
कैसे हुआ हादसा?
आर्मी की मिनी बस चमोली से रायवाला जा रही थी। हादसा चमोली से लगभग 6 किलोमीटर आगे हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी और मदद के लिए जुट गए।
राहत एवं बचाव कार्य जारी:-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से जवानों को खाई से बाहर निकाला गया।
घायलों का इलाज जारी:-
इस हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। अन्य घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और राहत कार्य में सहयोग करें। हादसे के कारणों की जांच जारी है।