श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों के बीच एक और सनसनीखेज़ हादसा हो गया जिसमे यूपी के जिले श्रावस्ती में एक युवक का शव आम के बाग़ में मिला पड़ा। जिसने भी उसका हाल देखा, सबके रोंगटे खड़े हो गए। मृतक के चेहरे और सर पर चाक़ू से कई बार वार किया हुआ था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरण्ट थाना क्षेत्र में रहने वाले ग्राम भेसरी निवासी राजा बाबू यादव (30) पुत्र तेजराम का गांव के उत्तर स्थिति आम के बाग में शव मिला। शुक्रवार सुबह उसका शव मिलने से गाँव में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है की भैंसरी नहर पुल के निकट जमुनहा बहराइच मार्ग के किनारे उसका होटल का काम चलता था। गुरूवार शाम को वह घर नहीं पहुंचा था जिससे परिवारवाले काफी चिंतित थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हरदत्त नगर गिरण्ट पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले का निरिक्षण किया। सूचना के मुताबिक सोनवा थाना क्षेत्र के खुरुहरी मोड़ पर किसी किशोर को उसका मोबाइल पड़ा मिला था जिसके बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों को किशोर ने मोबाइल सौंपा दियाथा। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।