Shravasti: उत्तर प्रदेश से एक और सुसाइड की खबर सामने आई है जहाँ एक शिक्षक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना श्रावस्ती जिले की है जहाँ प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक ने अज्ञात कारणों से खुद को गोली मार खुदखुशी कर ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के एक सहायक शिक्षक ने कनपटी से बन्दूक सटाकर गोली चला ली। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। श्रावस्ती के नवीन मार्डन थाना कटरा अंतर्गत कटरा बाजार निवासी रनदीप सिंह कुरील (48) पुत्र राम लखन बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक थे। इनकी तैनाती इकौना विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलहाराघव में सहायक शिक्षक के पद पर थी।
बताया जा रहा है की शनिवार दोपहर 12:00 बजे अपने पैतृक आवास पर रनदीप ने गोली चला के सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस खुदखुशी की वजह जाने में जुटी है। हादसे में इस्तेमाल होने वाली बन्दूक को कब्ज़े में लिया गया है।