Crime: मोहनलालगंज के राजा खेड़ा गांव के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव नहर में तैरता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला, तो नहर में डूबी एक बाइक भी बरामद हुई, जिस पर बिहार का नंबर दर्ज है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
हत्या की आशंका
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब आठ बजे राहगीरों ने शव को नहर में उतराते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को बाहर निकाले की कोशिश की तो उन्हें पानी में एक बाइक भी मिली जिसपर बिहार का नंबर था। जांच के दौरान पुलिस को शव मिलने वाले स्थान पर किसी दुर्घटना के निशान नहीं मिले। लेकिन, युवक के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव और बाइक को नहर में फेंका गया होगा।
पुलिस कर रही जांच:-
पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या का मामला है या दुर्घटना।