लखनऊ। कन्नौज जिले से एक बार फिर दहेज़ से जुड़ा मामला सामने आया है। जहाँ अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति व ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़िता ने सौरिख थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पीड़िता ने मांग पूरी न होने पर मारपीट व शोषण करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: दोस्तों संग संबंध बनाने से इनकार करने पर कर दी गर्लफ्रेंड की हत्या, 3 गिरफ्तार

दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी सुलेमान ने अपनी पुत्री रजिया का निकाह दिल्ली के हैदरपुर निवासी इमरान पुत्र हाशिम के साथ सात अप्रैल 2018 को मुस्लिम रीति-रिवाज से किया था। शादी में तीन लाख रुपये नकद व दहेज का सारा सामान दिया था, लेकिन ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं हुए। पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर उत्पीड़न शुरू कर दिया। जब रजिया ने कार की मांग पूरी करने असमर्थता जताई तो करीब एक सप्ताह पहले पति व ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। काफी मिन्नतें करने के बाद भी ससुरालीजनों ने घर में नहीं घुसने दिया, जिसके बाद पीड़िता किसी तरह से दिल्ली से अपने घर अंबेडकर नगर पहुंची। बेटी की व्यथा सुन परिजनों ने फोन पर ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बिना कार के रजिया को घर में रखने को राजी नहीं हुए। जब पति घर में रखने को राजी नहीं हुआ तो पीड़िता रजिया ने सौरिख थाना पहुंचकर पति इमरान के अलावा ससुर हाशिम, सास व देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *