लखनऊ। रामपुर जिले में जनपद में मंगवलवार बीती रात कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों के पैर में गोली लगी। इसके अलावा 4 और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि शाहबाद क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिस पर रुकने की बजाय कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसमें बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें 2 लोगों नन्हे और अबरार के पैर में गोली लगी है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं चार अन्य बदमाशों लईक, छोटे, वारिस,और अमरपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन दो लोगों को गोली लगी है वह गो तस्कर बताए जा रहे हैं। थाना शाहबाद और एसओजी रामपुर की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मौके से अवैध असलाह और कारतूस, एक कार, दो मोटर साइकिल, धारदार हथियार, नंबर प्लेट आदि सामान बरामद हुआ है।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और बाकी चार बदमाशों से थाने पर पूछताछ की जा रही है। दोनों घायल बदमाशों पर पशु तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। उसकी जांच की जा रही है। इन बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी पता कर रहे हैं। इनके पास से एक गाड़ी मिली है, जिसमें गोकशी का सामान भी बरामद हुआ है। इनके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं, जिससे इन्होंने फायर किया था। बाकी पूछताछ अभी जारी है।https://gknewslive.com