लखनऊ। अलीगढ़ जिले में सोमवार को टेंपो और रोडवेड बस की टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु अलीगढ़ के खेरेश्वर मंदिर पर लगने वाले सावन के मेले में शामिल होने आ रहे थे। रास्ते में टेंपों की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि खेरेश्वर मंदिर के पास प्रतिवर्ष सावन के माह में मेला लगता है। मेला के अवसर पर यहां कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहती है। मंदिर के पास से होकर टेंपो, बस, ई-रिक्शा व अन्य वाहन गुजरते हैं। जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

आज रोडवेज एक रोडवेज बस दिल्ली से अलीगढ़ बाईपास होते हुए एटा की तरफ जा रही थी। उसी दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया। जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और खेरेश्वर मंदिर के पास पहले एक कैंटर से टकराई उसके बाद यात्रियों से भरे टेंपो में टकरा गई। अनियंत्रित बस की चपेट में दो बाइक सवार भी आ गए, बाद में बस खंभे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से है परेशान, तो घर लाएं ये 3 स्कूटर और पाएं 55 kmpl का जबरदस्त माइलेज

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल ले जाते समय एक 7 वर्षीय बच्चे और 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घायलो के परिजनों को सूचित कर दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. अंजली खोखर ने बताया कि अस्पताल में 6 लोगों को घायल अवस्था में लाया गया है। उन्हें वार्ड में सिफ्ट करके उनका इलाज किया जा रहा है, अस्पताल में दो मृत लोगों को लाया गया था। जिसमें एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 7-8 वर्ष और एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 68-70 वर्ष होगी। दोनों की डेड बॉडी को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *