लखनऊ। लंबे और घने बाल रखना सबको पसंद होता है, लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो बालों का सही तरीके से ध्यान रख पाते हैं। इसलिए जरूरी है कि जब भी हम बालों में कंघी करें तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का हमेशा ख्याल रखें।

प्लास्टिक कंघी
ज्यादातर घरों में प्लास्टिक कंघी का इस्तेमाल होता है, लेकिन हमें ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि यह बालों में स्टैटिक एनर्जी पैदा कर देता है। जिसका नुकसान हमें देखने को मिलता है। इसीलिए यह जरूरी है कि हमेशा लकड़ी से बनी कंघी का इस्तेमाल करें।

गीले बालों पर ना लगाएं कंघा
तुरंत नहाकर निकलने के बाद कंघी करने से बचना चाहिए। थोड़ी देर बालों को सूखने दें। इसके बाद ही कंघी करें। गीले बालों में अगर कंघी करते हैं तो जो कमजोर बाल होते हैं, वह टूट जाते हैं। जबकि सूखने के बाद कंघी करना काफी बेहतर होता है।

यह भी पढ़ें: मोबाइल पर बात करते युवक 120 फीट गहरे कुएं में गिरा, मौत

जल्दबाजी में ना संवारें बाल
जब कम समय होता है तो हम तैयार भी जल्दी-जल्दी होते हैं। इस जल्दबाजी का खामियाजा बालों को भुगतना पड़ता है। कंघी बहुत तेज से बालों में चलाने का असर टूटते बालों के रूप में देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, कंघी करते समय सबसे पहले नीचे के बालों को सुलझाना चाहिए। इसके बाद जड़ों में कंघी करनी चाहिए। अगर आपके छोटे बाल हैं, तब कोई दिक्कत नहीं है। लंबे बाल वालों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। हेयर पैक लगाने के बाद बाल गीले हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में भी कुछ लोग बालों में कंघी करते रहते हैं। जबकि एक्सपर्ट यह सलाह देते हैं कि ऐसी स्थिति में टूटने वाले बालों की संख्या बढ़ जाती है।

नोट- उपरोक्त तथ्य सामान्य जानकारी के आधार पर हैं, किसी भी तरह की समस्या होने पर पहले डॉक्टर की सलाह लें।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *