लखनऊ। बिहार के गोपालगंज में शराब तस्कर रोजाना अलग-अलग तरीके तलाश कर रहे हैं। शराब की तस्करी और उसके स्टोरेज का एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है। गोपालगंज में शराब तस्करों ने चूहे के बिल का इस्तेमाल कर उसके अंदर गोदाम बना रखा था। कार्रवाई के दौरान चूहे के बिल की शक्ल वाले इस सुरंग से सैकड़ों बोतल शराब बरामद की गई। तस्करों ने इसे बेचने के लिए छिपा कर रखा था। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब बरामद किया है।
गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मांझागढ़ के शेख टोली गांव में शराब तस्करों ने अपने घर में भारी मात्रा में शराब छिपा रखा है। इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने शेख टोली के रहने वाले मनोज कुमार के घर पर छापेमारी की लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। जब उत्पाद विभाग की टीम ने घर की सघन तलाशी ली तो वहां पर चूहे का एक बिल दिखाई दिया। इस बिल को जब बड़ा किया गया तो उसको देखकर उत्पाद विभाग की टीम की आंखें फटी की फटी रह गईं।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: 11 महीने बाद लुधियाना में मिला कोठी थाना क्षेत्र का गुमशुदा युवक
दरअसल, वहां चूहे के बिल में कई बोतल विदेशी और महंगी शराब छिपा कर रखी गई थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घर के मालिक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के घर में बने चूहे के बिल से 375ml का 28 बोतल शराब और 180 ml का 23 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है। बता दें कि गोपालगंज में हाल के दिनों में शराब की तस्करी बढ़ गई है। इसका कारण जिले की सीमा का यूपी से सटा होना है। इसको लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। इसके पूर्व भी तत्कालीन डीएम अरशद अजीज और तत्कालीन एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मांझागढ़ में ही कार्रवाई की थी।https://gknewslive.com