कोरोना :देश में कोरोना का कहर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देश मे बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं लगातार बढ़ते कोरोना मामलो से देश् में चिन्ता का माहोल बना दिया है। हालांकि इन सभी के बीच हालत कि बात ये है कि कोरोना की पोजिटीविटी दर में कमी देखने को मिली है,
एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटो में कोरोना के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं और 1,38,331 रिकवरी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारत में 15,50,377 कोरोना के सक्रिय मामले , अब तक 3,50,85,721 रिकवरी हुई है और 4,86,066 लोगों कि कोरोना से मौत हुई है।
बीते दिनों भारत में कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए हैं । ICMR के अनुसार कल तक भारत मे 70,24,48,838 कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 1,38,331 रिकवरी हुईं। और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19
सक्रिय मामले: 15,50,377
कुल रिकवरी: 3,50,85,721
कुल मौतें: 4,86,066
कुल वैक्सीनेशन: 1,56,76,15,454
ओमिक्रोन के कुल मामले: 7,743 pic.twitter.com/rU19wbHSus— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता