लखनऊ : संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर सरकार को अपने निशाने पर ले लिया है। बर्क ने सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा की, सरकार प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था की बात करती है पर ऐसा है नहीं। दिनदहाड़े लोगों को गोली मार दी जाती है, और पुलिस कुछ नहीं कर पाती।

यह भी पढ़ें : Weather: होली से पहले बदलेगा मौसम, बढ़ती गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट 

बतादें, संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सोमवार को एक मोबाइल सेंटर का उद्घाटन करने के लिए मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए बर्क ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की, ‘देश के सभी लोग अमन-चैन चाहते हैं, लेकिन इस सरकार में मर्डर हो रहे हैं। मॉब लिंचिंग हो रही हैं और बेटियों के साथ जुल्म हो रहा है। सरकार का मतलब होता है लोगों को महफूज़ रखना, परंतु छोटी-छोटी घटनाओं पर गोली मार दी जाती है। पुलिस क्या कर रही है?” उन्होंने आगे कहा, “खासकर मुसलमानों के साथ ज्यादा जुल्म हो रहा है और ऐसी वारदातों से देश का नाम बदनाम होता है। बर्क का कहना है की, पुलिस अपनी मर्जी से काम कर रही है। देश का निजाम बिल्कुल भी ठीक नहीं चल रहा है। जो ठीक नहीं है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *