लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की आज द्वितीय पुण्यतिथि है। कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर ‘हिन्दू गौरव दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजली दी।

यह भी पढ़ें : Lucknow : शशि शेखर सिंह को बनाया गया पीपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल्याण सिंह जी की सरकार में सुरक्षा मजबूत थी। आज भी यूपी में कानून का राज है। सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी ने राष्ट्रीय एकता के प्रयास किए है। उन्होंने अलीगढ़ को वैश्विक स्तर तक पहचान दिलाई है। आज भी यूपी में कानून का राज है और ओडीओपी योजना अलीगढ़ की पहचान बन रही है। हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की, आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर आप केवल बीजेपी को जिताएं। उन्होंने कहा कि आज मैं सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राम भक्त, पिछड़ों का कल्याण करने वाले कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं। मैं देश के करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

यह भी पढ़ें : Health Tips: पुरुषों के लिए बेहद लाभकारी है मूंगफली

यह भी पढ़ें : Asia Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, तिलक वर्मा को मिली जगह

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *