जयपुर: राजस्थान में पेपर लीक मामले में ED ने आज प्रदेश कांग्रेस के चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी की है. ED ने पेपर लीक मामले में कई जगह छापेमारी की और कार्यवाही को अंजाम दिया. वहीँ, दूसरी तरह ED ने निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के घर पर भी छापेमारी की है. बता दें कि, हुड़ला को हाल ही में कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. जानकारी के मुताबिक हुड़ला ने प्रदेश में गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश की थी. राजनीति के जानकारों का कहना है कि, हुड़ला के कांग्रेस में शामिल होते ही ED ने छापेमारी की है. पेपर लीक मामले को बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल लगातार उठा रहे है. किरोड़ी लाल और हुड़ला प्रदेश की राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते है.
कांग्रेस में शामिल होते ही छापे….
आपको बता दें कि, दौसा के महुवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के कांग्रेस में शामिल होते ही छापा पड़ गया है. ED की इस कार्यवाही को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन छापेमारी को लेकर पूरे शहर में चर्चा का दौर जारी है. माना जा रहा है कि बीजेपी सांसद ने ED को शिकायत की थी जिसके आधार पर छापेमारी की गयी है.