Loksabha Election 2024: देश के प्रधानमंत्री मोतिहारी गांधी मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. वंहा पहुँच कर उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वंहा की भीड़ देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यंहा का जनसैलाब बता रहा है की 4 जून को किसकी सरकार बनने वाली है. मोदी जी ने कहा कल 5 वें चरण का चुनाव खत्म हो गया और इण्डिया गठबंधन पूरी तरह से परास्त हो गया. इस बार जनता इनको ऐसी हार देगी कि पूरी दुनिया देखेगी.
इंडी गठबंधन का मंच राजनीतिक नहीं, लाखों-करोड़ के घोटालेबाजों का सम्मेलन है।
इनके मंच पर करीब 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालेबाज एक साथ बैठते हैं।
जब ये इकट्ठा होते हैं, तब इनमें तीन बुराइयां साफ नजर आती हैं –
घोर कम्युनल हैं।
घोर जातिवादी हैं।
घोर परिवारवादी हैं।– पीएम श्री… pic.twitter.com/muquJ50Uzi
— BJP (@BJP4India) May 21, 2024
प्रधानमंत्री ने आगे अपने सम्बोधन में कहा, 21वीं सदी का भारत india गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता तथा इसीलिए हर चुनाव में कांग्रेस-RJD जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है. 4 जून को इनके इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. उन्होंने कहा कि यह देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर प्रहार होगा. खुदको जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी.
कल ही पांचवें चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था।
इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल, जो पांचवां चरण हुआ है, उसमें इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा देखें: https://t.co/QinyVDdHHD pic.twitter.com/fjnE8Y4EHn
— BJP (@BJP4India) May 21, 2024