UP: अमेरिकी फेडरल बैंकों द्वारा ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद भारत में सोने के दामों में अप्रत्यक्ष रूप से वृद्धि हो गई है। इसके चलते देशभर में, सोने की कीमतें 69,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 77,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं। यह कीमत इतिहास में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: महिला बैंक अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी
इस साल 23 जुलाई को जब वित्त मंत्री ने आयात शुल्क में नौ प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी, तब सोने की कीमतें 72,500 रुपये से घटकर 69,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थीं। यूनाइटेड ज्वेलर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल ने सोने की बढ़ती कीमतों का कारण बताते हुए कहा कि, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती के कारण सोने की खरीदारी में तेजी आई है। निवेशक भी अब सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
इंडियन बुलियन ट्रेड कॉरपोरेशन के निदेशक आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि, इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध ने सोने में सुरक्षित निवेश के प्रवाह को और बढ़ा दिया है। मंगलवार शाम बाजार बंद होने तक सोने की कीमत 77,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीँ अभी नवरात्र से लेकर पंच महोत्सव तक सोने की कीमतों में और उछाल होने की संभावना है।