मुंबई: महाराष्ट्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां ठाणे स्थित भिवंडी के एक गोदाम में आज भीषण आग लग गई है। आग लगते ही लोगों में अफर-तफरी मच गई। धीरे-धीरे आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि, जब-तक लोगों ने बुझाने की कोशिश की आग ने एक भयानक रूप ले लिया।
आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक, गोदाम में रखा भारी मात्रा में कई प्रकार के केमिकल समेत कपड़े जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस समेत दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। वहीं ये घटना मुंबई-नासिक हाईवे के पास की बताई जा रही है।
हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि आग कैसे और किन कारणों से लगी है, जिसको लेकर पुलिस अपनी जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना पर लोगों का कहना है कि गोदाम में हाइड्रोलिक ऑयल रखा था जिसके चलते आग पूरे गोदाम में तेजी से फैल गई। ऐसे में गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़े़: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, हादसे में तीन लोगों की मौत