Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों पर नज़र डालें तो कुल 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस गठबंधन 48 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा, पीडीपी 4 सीटों पर और अन्य 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जम्मू क्षेत्र की 43 सीटों में से बीजेपी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस गठबंधन 12 सीटों पर आगे है। इस क्षेत्र में पीडीपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है, जबकि 7 सीटों पर अन्य दलों ने बढ़त बनाई है।
यह भी पढ़ें: चुनावी रूझानों में बीजेपी आगे, कांग्रेस के हाथ लगी मायूसी
वहीं, कश्मीर क्षेत्र की 47 सीटों में कांग्रेस गठबंधन 35 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी केवल 4 सीटों पर बढ़त बना पाने में कामियाब हुई है और पीडीपी भी 4 सीटों पर संघर्ष कर रही है। बाकी 4 सीटों पर अन्य दलों ने बढ़त बनाई है। इन रुझानों से स्पष्ट होता है कि बीजेपी का “मिशन जम्मू” पूरी तरह से विफल हो चुका है। 2014 के विधानसभा चुनावों तक जम्मू-कश्मीर में कुल 111 सीटें थीं, जिनमें से 46 कश्मीर में, 37 जम्मू में और 4 लद्दाख में थीं। इसके अलावा, पीओके की 24 सीटें भी सूची में शामिल थीं। लद्दाख के अलग हो जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में 107 सीटें रह गईं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 5/12 राउंड की मतगणना के बाद जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से 964 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। pic.twitter.com/YI0Su26EBu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
नए परिसीमन के तहत जम्मू-कश्मीर में कुल 114 सीटें बनाई गईं, जिनमें से 90 जम्मू-कश्मीर में और 24 पीओके के लिए आरक्षित की गईं। जम्मू क्षेत्र को 43 और कश्मीर को 47 सीटें दी गईं, जिससे जम्मू में 6 सीटों का इज़ाफा हुआ, जबकि कश्मीर में केवल 1 सीट बढ़ी। 2014 के चुनावों में बीजेपी ने जम्मू की 37 में से 25 सीटें जीती थीं, लेकिन अब 43 वह सिर्फ 24 सीटों पर आगे चल रही है।