Lucknow: लखनऊ के सीतापुर रोड पर स्थित गोदरेज और पैनासोनिक के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना छठा मील के पास हुई, जब सुबह लगभग 5 बजे गोदाम में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि 3 किलोमीटर दूर से भी धुआं दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गोदाम के ऊपर काले धुएं का गुबार देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें:BJP के अनिल विज ने कहा-कांग्रेस के दुकान में नकली जलेबियां निकल रही
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के इलाके को खाली कराया गया। गोदाम में रखे एसी, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के कंप्रेसर फटने से तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां और हाइड्रोलिक मशीनें लगाई गईं। करीब 5 घंटे तक आग लगी रही, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
गोदरेज गोदाम के मालिक के अनुसार, इस हादसे में करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। गोदाम 500 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ था, जिसमें फ्रिज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन और एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भरे थे। आग लगने के कारण अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में रखा अधिकतर सामान पीक सीजन के कारण सामान्य से कहीं अधिक मात्रा में था, जिसके चलते नुकसान भी भारी हुआ है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि गोदाम रिहायशी इलाके के बीच में स्थित था, इस कारण आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।