UP Murder Case: यूपी के अंबेडकरनगर में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहाँ एक युवक ने पत्नी पर हमला किया और सास की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल मामला अंबेडकरनगर में सिकंदपुर बाजार का है। यहां की निवासी 55 वर्षीय निर्मला की शुक्रवार देर रात उनके दामाद ने चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सम्मनपुर थाने के सिकंदरपुर बाजार निवासी शालिनी (24) का विवाह 2021 में जनपद के इनायतनगर थाने के मवईकला निवासी राकेश तिवारी से हुआ था। दो वर्षों बाद ही दोनों में अनबन चालु हो गई। शालिनी ने पति राकेश व परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया। इनका काफी समय से पारिवारिक वाद कोर्ट में केस चल रहा है। कोर्ट से गुजारा भत्ता मिलने के बाद वह अपनी माँ के साथ अकेले रहती थी। उसके दो भाई सुशील उपाध्याय और बाल गंगाधार लखनऊ में एक निजी संस्था में नौकरी करते हैं।
Also read this: AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
शालिनी ने बताया की आरोपी राकेश आए दिन उसे जान से मरने की धमकी देता था। शुक्रवार रात करीब 1 बजे किसी ने बाहर का दरवाज़ा खटखटाया। गेट खोला तो वहां कोई नहीं था। दरवाज़ा बंद करते ही पति राकेश पीछे से कूदकर आया और चाक़ू से उसपे वार कर दिया। शालिनी की चीख सुनकर माँ निर्मला बाहर आई तो आक्रोश में दामाद ने सास पर चाक़ू से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह एसपी केशव कुमार ने घटना की जानकारी ली। मामले के खुलासे के लिए पुलिस तीन टीमों के साथ जांच में जुटी है। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोचर्री भिजवा दिया गया।