लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बिजली संकट की समस्या झेल रहे लोगों को विभाग की तरफ से बड़ी राहत दी जा रही है। दरअसल गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने के कारण कई बार सुविधा का अभाव भी देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आने वाले 15 अगस्त से एक नया बिजली घर शहर के लोगों को मिल जाएगा।

400 केवी का होगा नया बिजली घर
15 अगस्त को लखनऊ में एक नया बिजली घर मिलने जा रहा है। इसका फायदा यह होगा कि ट्रांसमिशन की वजह से बिजली गुल होने की समस्या से सबको राहत मिल जाएगी। नए बिजली घर की क्षमता 400 केवी की है, यह 465 करोड़ रुपये की लगात से बनकर तैयार हुआ है, जिसे 15 अगस्त से शुरु कर दिया जाएगा।

45 लाश की आबादी का होगा भला
नए बिजली घर के शुरु होने का बाद से कुल 45 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं, भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिहाज से भी यह काफी अहम होने वाला है। अगले 10 सालों की मांग को घ्यान में रखते हुए इस बनाया गया है। हालांकि ऐसा बिजली घर 46 साल बाद अब शहर वालों को मिल रहा है, इसे बनाने में कुल 3 साल का वक्त लगा है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *