बिज़नेस डेस्क: शेयर मार्केट में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. 7 अक्टूबर को शुरू हुई इजरायल-हमास जंग के बीच लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई. FII की निकासी और ग्लोबल मार्केट के नीचे जाने से शेयर बाजार हर दिन गिर रहा है.
आज सुबह 30 शेयरों वाले सेंसेक्स शुरुआत में ही करीब 300 अंक गिरकर 63,774 अंक पर खुला. इसी तरह निफ्टी 19,027 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 63,202.15 अंक तक गिर गया. निफ्टी भी 246 अंक की गिरावट के साथ 18,876 अंक पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स के 800 अंक गिरने और निफ्टी के 19000 अंक नीचे जाने से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. इस दौरान निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा हो गए. पिछले करीब छह कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 2500 अंक से ज्यादा गिर गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: प्रदूषण रोकने के लिए रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान शुरू