राजस्थान: पेपर लीक का मामला इन दिनों धड़ल्ले से चल रहा है। बता दें, राजस्थान के सब इंस्टपेक्टर परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में भजन लाल शर्मा की सरकार में आज एक बड़ा एक्शन लिया गया है। जहां आयोग के सदस्य रहे रामूराम राइका को SOG ने धऱ-दबोचा है। साथ ही राइका के बेटा-बेटी समेत कुल पांच लोग गिरफ्तार किये गये है।
7 सिंतबर तक पुलिस रिमांड पर आरोपी
आपको बता दे, कि पकड़े गए आरोपी रामूराम राइक ने एसआई भर्ती का लीक पेपर अपने बेटे और बेटी को दिया था, जिसके चलते उन्होंने एसआई की परीक्षा में टॉप किया था, जिसकी भनक लगते ही एसआई ने 26 साल की बेटी शोभा, 27 साल का बेटा देवेश के साथ कई लोगों की धऱ-पकड़ की गई है। इन्हीं आरोपों के आधार पर आरोपी 7 सिंतबर तक पुलिस रिमांड पर हैं।
बताया जा रहा है कि, RPSC पेपर लीक मामले का खुलासा तब हुआ, जब ट्रेनी एसआई रीएग्जाम में रामूराम के टॉपर दोनों बेटा-बेटी पास नहीं हो पाए थे। वहीं ये दोनों बेटा-बेटी पिता रामूराम राइका की संदिग्ध भूमिका के कारण रडार पर थे।
यह भी पढ़ें: घर की छत पर सो रहा था विशाल मगरमच्छ, वायरल हुआ वीडियो