Pitru Paksha 2024: इन दिनों पितृपक्ष के दिन चल रहे है। ऐसे में हर कोई अपने पूर्वजों की पूजा-पाठ करता है। बता दें, सांसारिक यात्रा समाप्त कर पूर्वज मृत्यु लोक पहुंचते हैं। शास्त्रों के अनुसार, परलोक में न ही अन्न होता है और न जल, ऐसे में पूर्वजों की संतान अपने पितरों का तर्पण और श्राद्ध करते हैं तो इससे पितृ संतुष्ट और खुश होकर अपने वंश को तरक्की का आशीर्वाद देते हैं।
श्राद्ध न मिलने से नाराज होते है पितृ
कहा जाता है कि, पितृपक्ष के दिनों में पितृ धरती पर इसलिए आते है ताकि अपने वंशों के हाथों से अन्न जल प्राप्त कर सकें। ऐसे में अगर उनका श्राद्ध नहीं किया जाता है तो वे अपने वंशों से नाराज होकर वापस परलोक लौट जाते हैं।
जानिए क्या है पितृदोष
मान्यताओं के अनुसार, पितृदोष तब लगता है , जब कोई अपने पितरों का श्राद्ध नहीं करता है, क्योंकि श्राद्ध-तपर्ण न करने से पितृों को अतृप्ति नहीं मिलती हैं। जिसके चलते वो अपने वंशों को आशीर्वाद देने के बजाय उन्हें साल भर परेशान करते हैं। यहां तक की उनके परिवार में कभी मंगल कार्य नहीं होते हैं। ऐसे में हर किसी को अपने पूर्वजों का श्राद्ध बड़े ही रीति-रिवाजों के साथ करना चाहिए, ताकि उनका आशीर्वाद हमपर बना रहे।
यह भी पढ़ें: एटीएम मशीन को छूते ही महिला की मौत, FIR दर्ज